यह रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें स्वयं माननीय मंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर को और भी खास बनाते हुए  डॉ पार्थ बघेल ने अपने पिताजी के जन्मदिवस पर रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई, जो अपने आप में एक प्रेरक संदेश है।









कार्यक्रम में डॉ. सुमन सुराणा जी ने मंत्री जी का जन्मदिवस केक कटवाकर मनाया मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया और ब्लड डोनेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गईं। मंत्री जी ने भी डॉ. सुराणा जी और संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा,"रक्तदान करना और ऐसे सेवा कार्यों में भाग लेना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।और उन्हें 65 विशेषणों की माला पहनाकर सम्मानित किया जो उनके व्यक्तित्व को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हैं। 














इस आयोजन में संस्था के संरक्षक डॉ. कैलाश सारस्वत, विनोद कुमार महेश्वरी, डॉ. हरवीर सिंह चौहान (सचिव), संजय सुराणा सहित 30 से 40 वॉलिंटियर्स  यशिका, आकांक्षा, गरिमा, मयूरी, आयुषी, प्रतुल शर्मा (एडवोकेट), दयाशंकर, गौरव, सुरभि आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 80 से 90 लोगों की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर दर्ज की गई।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों को केक, समोसे और कोल्ड ड्रिंक वितरित किए गए। इस सम्पूर्ण आयोजन ने समाज में सेवा, समर्पण और सौहार्द का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।