इस अवसर पर MSW के छात्र-छात्राओं, जो फाउंडेशन के वॉलंटियर्स भी हैं, ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। डॉ. सुमन सुराना जी ने बताया कि, "हमारा आज का संकल्प है कि 53 यूनिट रक्त एकत्रित कर इस दिन को मानव सेवा के लिए समर्पित किया जाए। रक्तदान एक महादान है, जो किसी अनजान को जीवनदान दे सकता है।"











कार्यक्रम में एनजीओ के संरक्षक प्रमुख डॉ. प्रो. कैलाश सरस्वत एवं डॉ. विनोद कुमार माहेश्वरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही गणमान्य अतिथियों ने शिविर की सराहना करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।










इस शिविर में एनजीओ के सभी प्रमुख वॉलंटियर्स – यशिका श्रीवास्तव, रिया, लवकुश, गौरव, अंकित, प्रियांश, शुभम, तेजवीर, सुरभि, दिनेश, नीलम, विपिन आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला। दोपहर 2:30 बजे तक 20 से 23 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका था और यह विश्वास व्यक्त किया गया कि शाम 4 बजे तक 53 यूनिट का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यह शिविर एक प्रेरणादायक संदेश है कि समर्पण और सेवा के माध्यम से जन्मदिवस को भी एक मानवता के पर्व में बदला जा सकता है।