इस अवसर पर डॉ. सुमन सुराणा जी ने बच्चों को सभी प्रकार के योग आसनों का अभ्यास करवाया, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम आदि प्रमुख रहे। उन्होंने बच्चों को योग का महत्व भी सरल भाषा में समझाया – कि किस प्रकार योग से जीवन में मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार शर्मा जी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही एनजीओ के सभी समर्पित वॉलंटियर्स – यशिका, सुमित, आयुषी, मयूरी सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।
करीब 20 से 30 स्कूली बच्चों ने इस योग सत्र में भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ योग किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन सुराणा जी द्वारा बच्चों को चॉकलेट और शीतल शिकंजी वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
यह आयोजन बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग को उनके जीवन का हिस्सा बनाने की एक प्रेरणादायक पहल रही।





.jpeg)
.jpeg)



0 Comments