इस अवसर पर लगभग 30 से 40 पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित पौधों का समावेश किया गया। नीम, पीपल, अशोक, गुलमोहर, अमरूद, अर्जुन, कचनार, कढ़ी पत्ता, नींबू, अनार इस पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक डॉ. कैलाश सरस्वत, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चंगरानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा संस्था के समर्पित स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। 











यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा हेतु एक सराहनीय कदम है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने और हरियाली को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देती है। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन सदैव समाजहित के ऐसे नेक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।