इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने एनजीओ के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं डॉक्टर्स को राखी बाँधकर रक्षाबंधन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सुमन सुराणा ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने डॉ. सुमन सुराणा का आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।






इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने एनजीओ के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं डॉक्टर्स को राखी बाँधकर रक्षाबंधन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सुमन सुराणा ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने डॉ. सुमन सुराणा का आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।










कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार शर्मा, एनजीओ के पैट्रन हेड डॉ. सशिपाल सदाना, सेक्रेटरी डॉ. हर्वीर सिंह चौहान, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सीमा सदाना, डॉ. अंकित गुप्ता सहित एनजीओ के सभी वॉलंटियर्स – यशिका, सुरभि, विपिन, गौरव, अंकित, प्रियांश, तेजवीर, लवकुश, शुभम आदि मौजूद रहे। 

यह आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, भाईचारे और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा तथा सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।