दिल्ली कार्यालय से पंचायती राज मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से डॉ. सुमन सुराना को केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में सूचना स्वयं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी की ओर से आधिकारिक रूप से साझा की गई।
इस अवसर पर डॉ. सुराना ने कहा “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। मंत्री जी द्वारा दिया गया यह विश्वास मुझे और अधिक समर्पण के साथ हिंदी भाषा के संवर्धन तथा समाजसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।” डॉ. सुमन सुराना की इस उपलब्धि पर सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से पैट्रन हैड कैलाश सारस्वत, डॉ. हरवीर सिंह चेचन (सेक्रेटरी), संजय डोगर, नेहा डोगर, अंजू सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




.jpeg)

0 Comments