इस शिविर का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल जी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर एनजीओ की ओर से मंत्री जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।




































आज के इस विशेष अवसर पर कुल 75 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से दोपहर 3:30 बजे तक ही 40 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका था। मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल जी ने इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की निरंतर सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा कि “यह संस्था प्रतिवर्ष तीन बड़े रक्तदान शिविर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस एवं मेरे स्वयं के जन्मदिवस पर नियमित रूप से आयोजित करती है। यह समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।"

संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुमन सुराना जी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह सबसे बड़ा मानवीय दान है। उन्होंने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और सभी रक्तदाताओं व स्वयंसेवकों को इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए धन्यवाद दिया।और यह भी बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में एनजीओ के सक्रिय सदस्य अंजु सिंह, अनीता श्रीवास्तव, श्वेता, निशा डोगर, याशिका स्वयंसेवक दल में प्रियांश सिंह, गौरव कुमार, अंकित कुमार, निर्मल सिंह, सुरभि राजपूत, लवकुश गोला, विपिन चौधरी, रिया सहित कई अन्य महिला सदस्य एवं समाजसेवक मौजूद रहे। आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।


इस अवसर ने साबित किया कि जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है तो सेवा का हर संकल्प साकार होता है।