विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर लॉरेंस वी. राजा ने डॉ. सुमन सुराना, संस्थापक एवं अध्यक्ष – हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, का गरिमापूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना, रिदम ऑफ जॉय, डांसिंग लिटिल हार्ट्स, टाइनी टॉट्स डिस्को नाइट, सोलो डांस, वाद्य संगीत और देशभक्ति की प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने डॉ. सुमन सुराना जी के सामाजिक कार्यों और शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को सफलता का मंत्र दिया “D = Dedication, Discipline और Dream” साथ ही बच्चों को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की गई प्रथम विजेता — ₹2500, द्वितीय विजेता — ₹1500, तृतीय विजेता — ₹1000 साथ ही ओवरऑल चैंपियन को ट्रॉफी भी प्रदान की गई। डॉ. सुराना जी ने घोषणा की कि फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के मेधावी बच्चों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती रहेगी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष: मोस्ट रेव. डॉ. रैफी मंजाली, मुख्य अतिथि: मोस्ट रेव. डॉ. अल्बर्ट डी’सूज़ा, विशिष्ट अतिथि: श्री धर्मेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर, फतेहाबाद, प्रबंधक: फादर डॉ. सेंटॉश डी’सा, प्रधानाचार्य: फादर लॉरेंस वी. राजा यह यादगार वार्षिक उत्सव बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और विद्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन का अद्भुत संगम रहा। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर अत्यंत हर्ष एवं गर्व अनुभव हुआ।



0 Comments