कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुमन मैम के मार्गदर्शन से उन्हें न सिर्फ प्रेरणा मिली, बल्कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का वास्तविक अनुभव भी प्राप्त हुआ। मैम ने विशेष रूप से बच्चों की सामान्य ज्ञान (GK) पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई, जिसके बाद छात्राओं ने बच्चों को अच्छी तरह प्रशिक्षित किया।























होम साइंस विभाग की हेड डॉ. अनुपम सक्सेना ने कहा कि आगरा में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ही एकमात्र ऐसा एनजीओ है जो विद्यार्थियों को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से सर्टिफाइड इंटर्नशिप कोर्स करवाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस इंटर्नशिप में छात्राओं को सरकारी स्कूलों में अध्यापन और विभिन्न जागरूकता अभियानों से जुड़े प्रोजेक्ट दिए जाते हैं।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष द्वारा डॉ. सुमन सुराना जी को हैंडमेड फ्लावर वेस भेंट कर सम्मानित किया गया, उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए। डॉ. सुमन सुराना ने यह भी बताया कि आगरा ही नहीं बल्कि आईआईटी, आईआईएम और एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी एनजीओ से ऑनलाइन सर्टिफाइड इंटर्नशिप करते हैं।

आज जिन छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें प्रमुख नाम हैं  शिवानी शिंगल, रेखा यादव, अलीना, स्नेहा, डिंपल अग्रवाल, सुमन कुमारी, दुर्गेश कुमारी, कृष्णा, हेमलत्ता, प्रीति कुमारी, सुनीता देवी, खुशी, वैशाली, किरण कुमारी इत्यादि। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों ने हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।