बैठक में समिति के सभी माननीय सदस्यों का मंत्रालय की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय में हिंदी में सरकारी कामकाज के अधिकाधिक उपयोग और प्रभावी क्रियान्वयन को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव, अनुभव एवं विचार साझा किए, जिनका उद्देश्य मंत्रालय के कार्यों में हिंदी के प्रयोग को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
बैठक के उपरांत, समिति के माननीय सदस्यों के लिए संसद भवन का विशेष भ्रमण भी आयोजित किया गया। इस भ्रमण के दौरान सदस्यों को संसद भवन की ऐतिहासिक, प्रशासनिक एवं लोकतांत्रिक विशेषताओं से अवगत कराया गया, जिसे सभी सदस्यों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर डॉ. सुमन सुराणा जी, केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति की माननीय सदस्य के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही श्री राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, भारत सरकार एवं सदस्य सचिव, हिंदी सलाहकार समिति, पंचायती राज मंत्रालय सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक का समापन सकारात्मक निष्कर्षों एवं आगामी कार्ययोजना के साथ हुआ।
इस अवसर पर डॉ. सुमन सुराणा जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा:
"पंचायती राज मंत्रालय में राजभाषा सलाहकार समिति की बैठक एवं उसके उपरांत संसद भवन का भ्रमण अत्यंत प्रेरणादायी रहा। माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी के आत्मीय मार्गदर्शन, स्नेहपूर्ण संवाद एवं गरिमामयी आतिथ्य हेतु मैं हृदय से आभार एवं तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करती हूँ। यह अनुभव मेरे लिए अत्यंत स्मरणीय रहेगा।"
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

0 Comments