इस गरिमामयी अवसर पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु स्वयं उपस्थित रहे। उनके आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर विशेष उत्साह एवं सम्मान का वातावरण देखने को मिला। माननीय उपराष्ट्रपति जी के सम्मान में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवपूर्ण बनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पेट्रन मेंबर डॉ. प्रो. कैलाश सारस्वत, ज़ीनत ज़ीशान (आरबी ग्रुप हेड) सहित संस्था के सभी सक्रिय स्वयंसेवक याशिका श्रीवास्तव, निशा डोगर, सुरभि, रिया वर्मा, सुमित, विपिन, गौरव, लव कुश, अनीता श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 



















डॉ. सुमन सुराणा जी ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति जी की उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है तथा युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने आयोजन समिति एवं सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।